खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): इस्राइल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का देश में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। इस बैन के बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस अब इजरायल की यात्रा नहीं कर पाएंगे. बैन लगाने के साथ ही इजरायल ने कहा कि एंटोनियों गुटेरेस को 'संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में एक दाग' के तौर पर देखा जाएगा. इस्राइल के विदेश मंत्री इस्राइल काट्ज ने कहा कि वे अवांछित व्यक्ति हैं। हमने उनके इस्राइल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। काट्ज़ ने कहा कि जो कोई इस्राइल पर ईरान के हमले की निंदा नहीं कर सकता, वह इस्राइल में प्रवेश करने का हकदार नहीं है। उन्होंने कहा कि गुटेरेस ने सात अक्तूबर को हमास द्वारा किए गए हमलों की अभी तक निंदा नहीं की है। मगर इस्राइल अपने नागरिकों की रक्षा करेगा। वह गुटेरेस के बिना भी अपनी राष्ट्रीय गरिमा को बरकरार रखेगा। 

#AntonioGuterres #IsraelBansAntonioGuterres #UN #UnitedNation #IsraelIranWar,