Women's T20 World Cup: कीवियों के सामने भारतीय टीम हुई ढेर
(स्पोर्ट्स डेस्क): टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं. न्यूजीलैंड ने उन्हें इस मैच में 58 रन से हरा दिया। बई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के चौथे मैच में टॉस न्यूजीलैंड ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. जवाब में भारतीय बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और पूरी टीम 102 रन पर ही सिमट गई. 6 अक्तूबर को भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 31 रनों से जीत दर्ज की थी। भारत की शुरुआत इस मैच में कुछ खास नहीं हुई। शेफाली वर्मा को कार्सन ने दूसरे ही ओवर में अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ दो रन बना सकीं। कीवी गेंदबाज ने ही स्मृति मंधाना को भी आउट किया। उप-कप्तान सिर्फ 12 रन बना सकीं। इस मुकाबले में भारत का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। हरमनप्रीत 15, जेमिमा 13, ऋचा 12, दीप्ति 13, अरुंधति एक, पूजा आठ, श्रेयंका सात, रेणुका सिंह शून्य और आशा शोभना छह* रन बना सकीं। न्यूजीलैंड के लिए रोजमैरी मायर ने चार, ली ताहुहु ने तीन, एडेन कार्सन ने दो और अमेलिया कर ने एक विकेट चटकाया। टीम इंडिया की बैटिंग यूनिट से जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी, पहले मैच में तो वैसा बिलकुल भी देखने को नहीं मिला. इस मैच में मिली हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हमने आज अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला. आगे बढ़ते हुए हमें सोचना होगा कि हमें किन क्षेत्रों में सुधार करना है. अब हर मैच महत्वपूर्ण है और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना होगा. हमने मौके बनाए, ऐसा नहीं है कि हमने मौके नहीं बनाए. उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला.
#INDWvsNZW #WomenT20WorldCup2024 #WomenT20WorldCup #T20WorldCup2024,,







