खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए हैं, उन सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, कांग्रेस के पक्ष में हरियाणा में लहर चल रही है. भारी बहुमत से कांग्रेस जीतेगी. सीटों के बारे में तो मैं नहीं कह सकता लेकिन हमारी 60-70 से ज्यादा सीटें आएंगी. इस बार के चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कांग्रेस के दिग्गज भूपेंद्र सिंह हुड्डा और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत 1027 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं.

#HaryanaVidhanSabhaChunavExitPoll #HaryanaVidhanSabhaChunavExitPollResult2024 ,