प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने खेल महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): बृहस्पतिवार को खेल के विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने जिले के अफसरों संग बैठक की, जिसमें महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लिया। बैठक के दौरान अमित सिन्हा ने विभाग को तय समय के भीतर तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए. निर्देश दिए। उत्तराखंड में खेल महाकुंभ का आगाज 4 अक्टूबर से होगा, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग साढ़े तीन लाख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उत्तराखंड में साल 2017 से हर साल खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है, जिसका मकसद राज्य में ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की खेल प्रतिभाओं को श्रेष्ठ प्रदर्शन का अवसर प्रदान करना। साथ ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करना है, जिन्हें आगे चलकर राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रदर्शन करने को तैयार किया जा सके। महाकुंभ में हिस्सा लेने वाले बच्चों की संख्या हर साल बढ़ रही है।
#SportsMahakumbh2024 #AmitSinha #Rekhaarya #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







