खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): हरियाणा में भाजपा रुझानों में हैट्रिक लगाती दिख रही हैं, रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और , आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। वहीं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन आगे चल रहा है। वही हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर नाराजगी जताई है. कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने हरियाणा चुनाव के नतीजे को धीमा बताते हुए चुनाव आयोग पर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने चुनाव आयोग पर मतगणना की प्रक्रिया को सुस्त करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'हम ज्ञापन पेश करके शिकायत कर रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि ECI हमारे सवालों का जवाब दे क्योंकि 11-12 राउंड के नतीजे आ चुके हैं लेकिन जो अपडेट किया गया है उसमें केवल 4 से 5 राउंड के नतीजों को दिखाया जा रहा है।
ताज़ा रुझानों में जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन 51 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं भाजपा 28 सीटों पर आगे है। पीडीपी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और पार्टी सिर्फ दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अन्य 9 सीटों पर आगे हैं। वही हरियाणा में अब तक आए रुझानों में बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य 6 सीटों पर आगे हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे के मुताबिक, भाजपा राज्य में लगातार तीसरी बार सरकार बनाती नजर आ रही है. 

#ElectionsResult #ElectionResults2024 #HaryanaElectionResults2024 # ,