सीएम धामी ने अल्मोड़ा बस हादसे पर जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए घटना के मजिस्ट्रियल जाँच के दिए निर्देश। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक और अन्य कार्यक्रमों को स्थगित कर दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट रवाना होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में हुए बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई बस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है । साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने कहा कि अल्मोड़ा जनपद में बेहद दुखद घटना घटी है. लोगों ने जान गंवाई है और कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को बेहतर उपचार मिले इसके लिए सभी काम किए जा रहा है. तत्काल सभी अफसरों को मौके पर जाने के आदेश दिए गए हैं. इस घटना में जो लोग भी संबंधित होंगे, जिन्होंने लापरवाही की होगी उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमारी प्राथमिकता घायलों का इलाज है. मुख्य सचिव पूरे घटना की निगरानी कर रही हैं. मृतकों के परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें औऱ घायलों की स्थिति जल्द ठीक हो जाए, इसकी कामना है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मार्चुला, अल्मोड़ा मे हुई बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच हेतु आयुक्त कुमाऊँ मंडल को निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मार्चुला इलाके के पास सोमवार को यात्रियों से भरी बस नदी में गिर गई। बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा। एसएसपी अल्मोड़ा मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची हैं। घटनास्थल पर बचाव अभियान चल रहा है। हादसे में 36 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
#AlmoraBusAccident #AlmoraNews #cmpushkarsinghdhami #pushkarsinghdhami #cmdhami #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







