ममता बनर्जी के 'इंडिया' गठबंधन का नेतृत्व करने वाले बयान पर सियासत तेज
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन का नेतृत्व करने वाले बयान से देशभर में सियासत गरमा गई है, बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा था कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए विपक्षी मोर्चे के नेतृत्व के साथ दोहरी जिम्मेदारी संभालने में सक्षम होंगी। उन्होंने एक बंगाली समाचार चैनल के साथ इंटरव्यू में कहा, 'मैंने ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन किया था। अब इसे प्रबंधित करना मोर्चे का नेतृत्व करने वालों पर निर्भर है। अगर वे यह नहीं कर सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस यही कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर
इस बीच एनसीपी शरदचंद्र पवार के प्रमुख शरद पवार की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी में इंडिया अलायंस का नेतृत्व करने की क्षमता है. शरद पवार ने कोल्हापुर में कहा, "उन्होंने जो रुख अपनाया वह आक्रामक है, उन्होंने कई लोगों को खड़ा किया. उन्हें ऐसा कहने का पूरा अधिकार है." उन्होंने ये भी कहा कि ममता बनर्जी में इंडिया गठबंधन को लीड करने की क्षमता है. सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि ममता बनर्जी पूरी तरह से INDIA गठबंधन का अभिन्न अंग हैं। वह भारत की सबसे बड़ी नेताओं में से एक हैं। एक जीवंत लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका और जिम्मेदारी होती है इसलिए अगर वे अधिक जिम्मेदारी लेना चाहें तो हम उनके साथ हैं। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख के बयान पर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, 'हम ममता बनर्जी की इस राय को जानते हैं। हम सब यह भी चाहते हैं कि वह इंडिया गठबंधन की एक प्रमुख भागीदार बनी रहें। चाहे ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल हों या शिवसेना (यूबीटी), हम सब एक साथ हैं। हम जल्द ही कोलकाता में ममता बनर्जी से बात करने जाएंगे।'
#INDIA #MamataBanerjee,







