(स्पोर्ट्स डेस्क): एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बेहद खराब रही। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 5 विकेट गंवाकर 128 रन बनाए. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से अभी 29 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया ने ऑल आउट होने तक पहली पारी में 337 रन बनाए थे. भारत के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत 28 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं नीतीश रेड्डी 15 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क को एक विकेट मिला। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी फुस्स साबित हुए. चार नंबर पर आए विराट ने कुल 11 रन जोड़े तो भारतीय कप्तान सिर्फ 6 रन के स्कोर पर पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इससे पहले ओपनर केएल राहुल भी दहाई के आंकड़े तक पहुंच नहीं सके. उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल (24 रन) और शुभमन गिल (28 रन) ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए. दूसरे दिन विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों के सारे प्लान चौपट करते हुए 111 गेंदों में शतक पूरा किया और 141 गेंदों में 140 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उनकी पारी में 17 चौके और 4 छक्के भी शामिल रहे. हेड के अलावा मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 64 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को चार-चार विकेट मिले.

#IndiavsAustralia #INDvsAUS2ndTest #INDvsAUS #BCCI #Teamindia,