अश्विन के संन्यास को लेकर सभी हैरान, दिग्गजों को किया याद
(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत के फिरकी मास्टर रविचंद्रन अश्विन ने गुरुवार को संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया। गाबा टेस्ट के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने फैसले की जानकारी दी। इसके बाद साथी क्रिकेटरों के अलावा फैंस और पूर्व क्रिकेटरों ने रवि अश्विन को शुभकामनाएं दी. आर अश्विन ने मंगलवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच ही अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया. करियर के कई यादगार लम्हों को लेकर अश्विन एक इमोशनल विदाई के साथ आगे बढ़े. अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर हैं. भारत के लिए 106 टेस्ट खेलने वाले रवि अश्विन ने 537 बल्लेबाजों को अलावा शिकार बनाया. वहीं, रवि अश्विन टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में सातवें नंबर पर काबिज हैं. भारत के लिए अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा 619 विकेट लिए हैं. अश्विन ने साल 2011 में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर पहले ही मैच को यादगार बनाया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कब वह एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बन गए किसी को एहसास भी नहीं हुआ. अश्विन ने सबसे तेज 250, 300 और 500 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है. वि अश्विन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से मजेदार स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसके अलावा उन्होंने स्क्रीनशॉट के साथ मजेदार कैप्शन लिखा है. दरअसल रवि अश्विन के स्क्रीनशॉट में सचिन तेंदुलकर और कपिल देव जैसे दिग्गजों का नाम है. जिन्होंने रवि अश्विन को संन्यास के बाद कॉल कर बधाई और आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में अश्विन ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि इस बारे में क्या कहूं. ईमानदारी से कहूं तो मैदान पर टीम के साथ बातचीत करना आसान होता है. भले ही मैं इसका प्रदर्शन नहीं कर रहा हूं लेकिन यह वास्तव में मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है.' उन्होंने आगे कहा, 'ऐसा महसूस हो रहा है कि जब 2011-12 में मैं यहां आया था, मेरा पहला ऑस्ट्रेलियाई दौरा, मैंने सभी का बदलाव का दौर देखा है. मैंने देखा कि राहुल (द्रविड़) भाई चले गए, सचिन पाजी चले गए. लेकिन मेरा विश्वास करो दोस्तों, हर किसी का समय आता है और आज मेरे जाने का समय है. मैंने इसका भरपूर आनंद लिया है, पिछले चार-पांच वर्षों में कुछ बेहतरीन रिश्ते और दोस्त बनाए हैं और मैं अपने कुछ साथियों को पीछे छोड़ रहा हूं जो मेरे साथ खेल रहे थे.'
#RAshwinRetired #RAshwin #BCCI,







