कादिर राणा की फैक्ट्री पर जीएसटी टीम का छापा, टीम से हाथापाई
मुज़फ्फरनगर,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री राणा स्टील में जांच करने आयी जीएसटी की टीम पर घेरकर हमला करने का मामला सामने आया हैं. जीएसटी की टीम ने जब राना स्टील पर छापेमारी की, तभी वहां हंगामा हो गया है, हंगामा इतना बड़ा हो गया कि स्टील के निर्देशकों ने जीएसटी की टीम को भी बंधक बना लिया , इतना ही नहीं राणा स्टील के स्टाफ़ ने जीएसटी टीम के साथ धक्कामुक्की भी की, साथ ही जीएसटी टीम की गाड़ी के शीशे भी तोड़े गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रिहा कराया, घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद कादिर राणा के अलावा पूर्व विधायक शाहनवाज राणा भी मौके पर फैक्ट्री पहुँच गए। जीएसटी की टीम ने आज राना स्टील पर छापेमारी की, यहां जब जीएसटी की टीम पहुंची तो फैक्ट्री में उन्हें घुसने से रोका गया, उनके साथ अभद्रता भी की गई । टीम की लीडर डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता अधिकारी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया।
#MuzaffarnagarNews #Muzaffarnagar #UPNews,







