खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : महाराष्ट्र में आज दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में एक भव्य समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इसके साथ ही नई सरकार में फिर से दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी मिली है. भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली हैं। राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन फडणवीस और दो उपमुख्यमंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इससे पहले वाली सरकार में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे जबकि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब नई सरकार में नेतृत्व बदल गया है. 
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए. अंबानी परिवार, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित समेत अन्य हस्तियां शामिल हुईं.

#MaharashtraCMOath #Maharashtranews #DevendraFadnavisTakesOathAsCM #DevendraFadnavis,