बैरिकेड पर चढ़े किसान किसान, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : अपनी मांगो को लेकर शंभू बाॅर्डर से किसान दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसान शंभू बॉर्डर पर पुलिस द्वारा लगाए गए कंटीले तारों और बैरिकेड्स को हटा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. शंभू बॉर्डर पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "हमें शांतिपूर्वक दिल्ली की ओर जाने दिया जाए या फिर हमारी मांगों पर हमसे बात की जाए. किसानों की तरफ से बातचीत के दरवाजे खुले हैं. हम कहते रहे हैं कि अगर सरकार बात करना चाहती है तो हमें केंद्र सरकार या हरियाणा या पंजाब के सीएम ऑफिस का पत्र दिखाए. हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार हमारी मांगें मान ले. उन्हें हमें दिल्ली में प्रदर्शन करने के लिए जगह देनी चाहिए. वहीं किसानों द्वारा दिल्ली मार्च पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि बिना इजाजत के कैसे जाने दिया जा सकता है? इजाजत ले लें, फिर जाने देंगे। अगर आप वहां जा रहे हैं तो आपको इजाजत लेनी चाहिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी स्थिति पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। वह महाराष्ट्र से लाैटने के बाद पल-पल अधिकारियों से फीडबैक ले रहे हैं। वहीं सूत्रों के सूचना मिली है कि सरकार किसान संगठनों से बातचीत पर विचार कर सकती है।
एक तरफ किसान दिल्ली चलो के नारो के साथ दिल्ली में प्रवेश करना चाह रहे हैं. दूसरी तरफ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि पीएम मोदी सरकार सभी कृषि उपजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदेगी. उच्च सदन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री चौहान ने प्रश्नकाल के दौरान किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे पर पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह आश्वासन दिया है. इसके पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि ढाई गुना और 3 गुना एमएसपी बढ़ाया है तो नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने बढ़ाया है और जब उधर (विपक्ष) की सरकार थी तो ये खरीदते नहीं थे. केवल एमएसपी घोषित करते थे. इन्होंने दलहन की खरीदी 6 लाख 29 हजार मीट्रिक टन की थी. मोदी जी की सरकार ने 1 करोड़ 71 लाख मीट्रिक टन खरीदी की है. हम खरीद भी रहे हैं, दाम भी दे रहे हैं, एमएसपी भी बढ़ा रहे हैं.
#FarmersProtest #KisanAndolan,,







