खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): बांग्लादेश सरकार ने कोलकाता और अगरतला से अपने उप उच्चायुक्तों को वापस बुलाया है. कोलकाता में बांग्लादेशी उच्चायोग ने पिछले हफ्ते राजनीतिक दलों और धार्मिक समूहों द्वारा कई विरोध प्रदर्शन देखे। त्रिपुरा के अगरतला में बांग्लादेश उच्चायोग ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मंगलवार को सभी वीजा और कॉन्सुलर सेवाओं को निलंबित कर दिया। यह फैसला ढाका में इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में अगरतला उच्चायोग के परिसर में तोड़फोड़ की घटना के बाद लिया गया। 
हाल ही में त्रिपुरा की राजधानी आगरतला स्थित बांग्लादेश के उप उच्चायोग में कुछ अराजक तत्वों की ओर से हमला किया गया था. इस हमले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उच्चायोग में हुई घुसपैठ के चलते 4 पुलिस अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई थी. इसके बाद बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया गया था और घटना को लेकर विरोध जताया गया था. इसके बाद बांग्लादेश ने अब अगरतला में अपनी काउंसलर सर्विस भी बंद करने की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद अब बांग्लादेश ने त्रिपुरा से अपने डिप्लोमैट को वापस बुला लिया है. 

#BangladeshNews #Bangladesh,