वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार
(बॉलीवुड न्यूज़): ‘महाकुंभ 2025’ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सनोज पर आरोप है कि उन्होंने झांसी की एक युवती को फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर उसका शारीरिक शोषण किया और धमकियों के जरिए उसे चुप रखा. दरअसल सनोज मिश्रा का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा को अपनी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में काम देने का ऑफर दिया था. मोनालिसा अपनी खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
दिल्ली हाई कोर्ट से बेल खारिज होने के बाद दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सनोज मिश्रा ने एक छोटे कस्बे से आने वाली, हीरोइन बनने की तमन्ना रखने वाली एक लड़की के साथ कई बार रेप किया। फिल्म अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश रखने वाली महिला ने दावा किया कि वह इस दौरान मुंबई में मिश्रा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। महिला ने निर्देशक पर यह आरोप भी लगाया कि मिश्रा ने उसे तीन बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी फिल्म डायरेक्टर से उसकी मुलाकात 2020 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि वहां से आरोपी उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो वह इन्हें सार्वजनिक कर देगा. इसके बाद उसने उसे शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही फिल्मों में काम दिलाने का झांसा भी दिया.
#EntertainmentNews #Bollywoodnews #SanojMishra #ViralGirlMonalisa,






