सिसौली में आयोजित जाट महापंचायत में उठा आरक्षण का मुद्दा
मुज़फ्फरनगर/सिसौली, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): किसानों की राजधानी सिसौली में आरक्षण को लेकर जाट महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व संचालन जयवीर सिंह ने किया। महापंचायत में मुजफ्फरनगर जनपद के ही नहीं बल्कि शामली, बागपत, सहारनपुर, बुलंदशहर, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, हरिद्वार, रुड़की, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से भी जाट समाज के हजारों लोगों ने शिरकत की। इस दौरान जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द आरक्षण लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने 2017 में जाट आरक्षण का वादा किया था, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया। महापंचायत में आप सांसद संजय सिंह द्वारा सीओ अनुज चौधरी पर की गई टिप्पणी का कड़ा विरोध किया गया। जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, तो संजय सिंह का जवाब शब्दों से नहीं, बल्कि जूते से दिया जाएगा।
महापंचायत को संबोधित करते पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि जाट आरक्षण की मांग काफी पुरानी है। उन्होंने बताया कि 2013 में केंद्र सरकार ने जाटों को आरक्षण दिया था, लेकिन 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि गुर्जर, यादव और अहीर जातियों को आरक्षण मिला हुआ है, लेकिन जाट समाज इससे वंचित है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ेगा। बालियान खाप के मुखिया और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने युवाओं को बाइक पर लंबी दूरी की यात्रा न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बाइक पर सफर करने से हादसे बढ़ रहे हैं, इसलिए 5-7 किलोमीटर से अधिक बाइक न चलाएं। इसके अलावा, उन्होंने जाट समाज को एकजुट रहने और झूठे मुकदमों से बचने की सलाह दी। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि समाज में घटती जनसंख्या और बढ़ते अपराध खतरनाक साबित हो सकते हैं। जनपद जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान ने कहा कि बिना आरक्षण के जाट समाज का भला नहीं होगा। समाज ने तरक्की की है, लेकिन पिछले कुछ सालों से जनसंख्या में कमी आई है। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी।
#MuzaffarnagarNews #UPNews #Jatsreservation,







