(स्पोर्ट्स न्यूज़): गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 20 रन की जरूरत थी, जिसे आराम से बनाया जा सकता था. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा विकेट झटककर महज 13 रन दिए और अपनी टीम को विजेता बनाया. मैच में टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. राजस्थान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली. हालांकि वे जीत नहीं दिला सके. गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 63 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी ने 23 रनों का योगदान दिया. शिवम दुबे 18 रन बनाकर आउट हुए. महेंद्र सिंह धोनी 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जडेजा 32 रन बनाकर नाबाद रहे.

#IPL #IPL2025 #RRvsCSK #TATAIPL,