आरएसएस पेड़ से बन गया वटवृक्ष: पीएम मोदी
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के 11 साल बाद पहली बार रविवार को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय पहुंचे नरेंद्र मोदी ने आरएसएस को भारत की अमर संस्कृति का ‘वट वृक्ष’ बताया. मोदी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं. आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2000 में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान यहां का दौरा किया था. यह मोदी का भी शीर्ष पद पर तीसरा कार्यकाल है. पीएम मोदी और आरएसएस का साथ वर्षों पुराना है और संघ के 100 साल पूरा होने पर पीएम मोदी आरएसएस के नागपुर मुख्यालय पर पहुंचे और स्वयंसेवकों की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार और गुरुजी गोलवलकर को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संघ का 100 साल पहले बोया गया पेड़ अब वटवृक्ष बन गया है। पीएम मोदी ने डॉ. हेडगेवार और एमएस गोलवलकर के प्रभाव को स्वीकार करते हुए कहा, "मेरे जैसे अनगिनत लोग परम पूज्य डॉक्टर साहब और पूज्य गुरुजी के विचारों से प्रेरणा और शक्ति प्राप्त करते हैं। इन दो महान लोगों को श्रद्धांजलि देना सम्मान की बात है, जिन्होंने एक मजबूत, समृद्ध और सांस्कृतिक रूप से गौरवशाली भारत की कल्पना की थी।"
पीएम मोदी बतौर प्रधानमंत्री पहली बार संघ के मुख्यालय गए। इससे पहले वह गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए जुलाई, 2013 में संघ के मुख्यालय में पहुंचे। पीएम मोदी अपने जीवन पर मौजूदा संघ प्रमुख मोहन भागवत के पिता मधुकर भागवत का प्रभाव मानते हैं। इसका उल्लेखन उन्होंने अपनी किताब ज्योति पुंज में किया है। पीएम मोदी ने पहले प्रधानमंत्री नहीं हैं जो संघ मुख्यालय पहुंचे। इससे पहले बीजेपी के शीर्ष पुरुष भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी भी साल 2000 में संघ के मुख्यालय पहुंचे थे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने नागपुर में बनने वाले माधव आंखों का हॉस्पिटल और रिसर्च इंस्टिट्यूट का भूमि पूजन और शिलान्यास किया. ये इंस्टिट्यूट आंखों के इलाज के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे देशभर के मरीजों को बेहतर इलाज और आधुनिक तकनीकों का फायदा मिलेगा. प्रधानमंत्री ने इसे आंखों की सेहत के लिए बड़ा कदम बताया जो दृष्टिहीनता को रोकने और इलाज में मदद करेगा.
पीएम मोदी ने नागपुर में स्मृति मंदिर का भी दौरा किया. ये जगह भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद के मूल्यों को समर्पित है. स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी ने अपने नोट में लिखा कि ये जगह राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करता है और भारतीय संस्कृति की जड़ों को मजबूत बनाता है. उनके इस दौरे को राजनीतिक और वैचारिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है.
#pmmodi #RSS #BJP #PMModiNagpurVisit,







