खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज का उद्धाटन किया। यह ऐतिहासिक पुल न सिर्फ कश्मीर घाटी को पूरे भारत से जोड़ेगा, बल्कि क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक विकास को भी नई गति देगा। साथ ही प्रधानमंत्री ने कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के जरिये जम्मू से श्रीनगर का रास्ता केवल 3 घंटे का रह जाएगा।  
इस अवसर पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा ये चिनाब ब्रिज, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। ये ब्रिज, एफिल टॉवर से भी ऊंचा है। अब लोग चिनाब ब्रिज के जरिए कश्मीर देखने तो जाएंगे ही, साथ ही ये ब्रिज भी अपने आप में एक आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा। चिनाब ब्रिज हो या फिर आंजी ब्रिज ये जम्मू-कश्मीर की समृद्धि का जरिया बनेंगे। इससे टूरिज्म तो बढ़ेगा ही इकोनॉमी के दूसरे सेक्टर्स को भी लाभ होगा। जम्मू कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी दोनों क्षेत्रों के कारोबारियों के लिए नए अवसर बनाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तेजी से विकास हो रहा है, आज भारत की एकता-इच्छा शक्ति का विराट उत्सव है। हमारी सरकार ने चुनौती को चुनौती देने का रास्ता चुना। जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों का सपना पूरा हुआ। इस मौके पर पीएम मोदी ने तिरंगा हाथ में लेकर चिनाब ब्रिज पर पैदल चलकर पाकिस्तान को झकझोर दिया. पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उसने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत (कश्मीर की सांस्कृतिक पहचान) पर निहायत निंदनीय हमला किया है. यह घटना कई स्तरों पर पाकिस्तान सहित विश्व समुदाय को एक स्पष्ट संदेश देती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब ब्रिज और अंजी पुल का उद्घाटन किया है. साथ ही, उन्होंने कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. चिनाब पुल, दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्क ब्रिज है जो कश्मीर घाटी को पूरे भारत से हर मौसम में रेल संपर्क प्रदान करेगा. इसके साथ ही कटरा-श्रीनगर यात्रा का समय कम करेगा. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ये प्रधानमंत्री का पहला कश्मीर दौरा है. 
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने चिनाब ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में पीएम मोदी की तारीफ की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 46,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
चिनाब ब्रिज को चिनाब नदी पर दो पहाड़ों के बीच बनाया गया है। इसकी ऊंचाई नदी के तल से 359 मीटर है, जो पेरिस के एफिल टावर से 35 मीटर ज्यादा है। यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है, जिसे भूकंप, हवा और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रखने के लिए विशेष तकनीकों का उपयोग किया गया है। इस पुल को 260 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाओं को झेलने के लिए डिजाइन किया गया है। चिनाब घाटी विंड टनल फिनोमेना का क्षेत्र है, इसलिए पुल में सर्कुलर विंड ब्रेसिंग, रॉक कंसॉलिडेशन, और हाई-स्ट्रेंथ बोल्टिंग जैसे इनोवेटिव उपाय किए गए हैं।

#ChenabBridge #PMModi #PMModiJammuKashmirVisit,