देहरादून, खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क): केदारनाथ में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग होने से आज बड़ा हादसा होने से टल गया, बताया जा रहा है कि क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर ने यात्रियों को लेकर सिरसी से भरते समय हेलीपैड के बजाय सड़क पर एहतियातन लैंडिंग की. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.  इस दौरान पायलट के पीठ में चोट आई है। हेलिकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्री सुरक्षित हैं। पायलट को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों ने तत्काल पहुंचकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। 

गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग के बडासू इलाके में केदारनाथ के लिए जा रहे एक हेलीकॉप्टर में टेक्निकल खराबी आ गई. इसके चलते अचानक हेलीकॉप्टर को सड़क पर लैंड करना पड़ा. इसमें श्रद्धालु बैठे थे, तो केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे. हालांकि, कोई बड़ा हादसा होता, इससे पहले पायलट ने सूजबूझ दिखाई और हाईवे पर ही हेलीकॉप्टर लैंड कर दिया. शनिवार को दोपहर 1.02 बजे क्रिस्टल कंपनी के हेलिकॉप्टर ने पांच यात्रियों के साथ बडासू हेलिपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। हेलिकॉप्टर हेलिपैड से बमुश्किल दो मीटर ऊपर ही उठ पाया था कि कुछ तकनीकी खामी आ गई, जिसे भांपते हुए पायलट ने हेलिपैड से ठीक नीचे रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। जिससे हेलिकॉप्टर की टेल क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर खड़ी कार पर जा गिरी। इस हेलीकॉप्टर में पायलट, को-पायलट और पांच श्रद्धालु सवार थे. सूचना मिली है कि को-पायलट को हल्की चोट लगी है. 

#HelicopterEmergencyLanding #Kedarnath #Dehradunnews #Uttarakhandnews,