खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क): देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इस बार आम आदमी पार्टी ने दो सीटें जीती हैं. भारतीय जनता पार्टी को एक सीट मिली है. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने भी एक-एक सीट जीती है.  गुजरात की कडी सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की. वहीं विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी जीती है. इस उपचुनाव में सबसे बड़ा उलटफेर आम आदमी पार्टी ने गुजरात में किया, गुजरात की विसावदर सीट पर पार्टी ने जीत हासिल की है. दिल्ली विधानसभा में बुरी तरह हारने के बाद गुजरात में जीत से पार्टी का मनोबल बढ़ा है. आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम (पंजाब) विधानसभा उपचुनाव जीतने पर कहा मैं पार्टी, सभी कार्यकर्ताओं, विधायकों, सांसदों, पार्षदों, मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देता हूं. इसका पूरा श्रेय जनता को जाता है. मैं गुजरात (उपचुनाव) में जीत के लिए पूरी पार्टी को बधाई देता हूं. पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर आप के संजीव अरोड़ा ने 10634 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. उन्हें कुल 35144 वोट मिले हैं. गुजरात की कडी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की. भाजपा के राजेंद्र चावड़ा ने 39,452 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 99,742 वोट मिले. केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पर जीत के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. यहां आर्यदान शौकत ने जीत हासिल की है. पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट से टीएमसी की अलीफा अहमद ने जीत दर्ज की. भारतीय जनता पार्टी के आशीष घोष दूसरे नंबर पर रहे. जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस के आर्यदान जीत गए हैं. उन्हें 77737 वोट मिले हैं. आर्यदान ने कम्युनिष्ट पार्टी के एम स्वराज को 11077 वोटों से हराया.

#ByElectionResults #AAP #BJP # Congress #AssemblyBypollResult2025,