Russia Ukraine War: जेलेंस्की बोले रूस से बातचीत को तैयार लेकिन अपनी एक इंच जमीन पर भी नहीं होने देंगे कब्ज़ा
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का हमला शुरू हुए एक महीना हो गया है और इस दौरान रूसी सेना ने यूक्रेन के अस्पतालों, एम्बुलेंस, चिकित्सकों, मरीजों और यहां तक कि नवजात शिशुओं पर भी हमले किए हैं. इन हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुये यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया इन हमलों को देख रही है यह नरसंहार है. हर नए हमले के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उनके जनरल और क्रेमलिन के शीर्ष सलाहकारों के खिलाफ युद्ध अपराधों के मुकदमों के लिए मांग तेज होती जा रही है. इन्हें दोषी ठहराने के लिए अभियोजकों को यह दिखाना होगा कि हमले महज दुर्घटना या इससे हुई क्षति नहीं हैं. वहीं इस युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलडिमीर जेलेंस्की ने रूस से युद्ध को समाप्त करने के लिए फिर से बातचीत करने की अपील की है लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यूक्रेन शांति के लिए अपने किसी भी क्षेत्र को छोड़ने के लिए सहमत नहीं होगा.
#UkraineRussiaCrisis, #thirdworldwar, #RussiaattackUkraine,







