देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मसूरी विधायक व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का गांव विलासपुर काण्डली में जोरदार स्वागत किया गया, गणेश जोशी विलासपुर काण्डली के पंचायत मन्दिर में पहुंचे और मां दुर्गा माता से आशीर्वाद लिया, उसके बाद भागवत कथा का श्रवण किया। विधायक जी ने मन्दिर के जीर्णोद्धार कर उसमें टीन शेड निर्माण कार्य करने का आश्वासन दिया। और एक बोरवेल गांव में खुदाने का भी आश्वासन दिया। इसके लिए ग्राम प्रधान लव कुमार तमंग ने गांव में पधारने और विकास कार्य कराने के लिए विधायक जी का विशेष आभार व्यक्त किया।

इस दौरान क्षेत्र के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे, औ रविधायक जी के आगमन से सभी क्षेत्रवासियों में ख़ुशी का माहौल दिखाई दिया.  साथ ही विधायक जी ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी जताई.