खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क): देश के नए उपराष्ट्रपति बने एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन, एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को इस चुनाव में 452 वोट मिले हैं। उनके सामने विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बी. सुर्दशन रेड्डी को मैदान में उतारा था। रेड्डी को महज 300 वोट ही मिल पाए। राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। 
संसद के हालिया मानसून सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका कार्यकाल दो साल बचा हुआ था। उनके इस्तीफे के कारण यह चुनाव हुआ।
वही उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए सभी को साथ मिलकर काम करना होगा. उनका कहना है कि अगर हम 2047 तक ‘विकसित भारत’ चाहते हैं, तो हर चीज में राजनीति नहीं करनी चाहिए. चुनाव खत्म होने के बाद राजनीतिक मतभेद भूलकर विकास पर ध्यान देना जरूरी है. नई भूमिका में वे देश के विकास के लिए पूरी कोशिश करेंगे. राधाकृष्णन ने लोकतंत्र में सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। लोकतंत्र के हित को हमेशा प्राथमिकता दी जाएगी.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी। 

#VicePresidentElection #VicePresidentCPRadhakrishnan ##VicePresident #Indianews,