काठमांडू की सड़कों पर उत्तरी नेपाली सेना, देशभर में लागू रहेगा कर्फ्यू
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): नेपाल में बिगड़ते हालात और हिंसा की घटनाओं को देखते हुए नेपाली सेना ने बुधवार को एक बयान जारी कर एलान किया कि बुधवार शाम से देशभर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। फिलहाल गुरुवार सुबह तक यह कर्फ्यू लागू किया गया है। सार्वजनिक सुरक्षा के लिए नेपाली सेना ने कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। सेना ने कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व आंदोलन के नाम पर निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और शारीरिक उत्पीड़न की भी शिकायतें मिली हैं। सेना ने कहा है कि कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का फैसला हालात की समीक्षा के बाद लिया जाएगा। नेपाल की राजधानी काठमांडू में राष्ट्रपति भवन के आगे सेना को तैनात कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति स्थिर बनी हुई है. नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने सेना और पुलिस के हथियार लूट लिए थे. इसको लेकर नेपाली सेना ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है. सेना ने बयान में कहा, Gen-Z नेतृत्व वाले इस आंदोलन के दौरान, यह अनुरोध किया जाता है कि यदि किसी ने भी सुरक्षाकर्मियों से हथियार, गोला-बारूद और सुरक्षा उपकरण चुराए हैं या पाए हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द निकटतम सुरक्षा एजेंसी या सुरक्षाकर्मियों को सौंप दें. नेपाल में हिंसा के चलते उड़ान सेवाएं बाधित होने से सैंकड़ों भारतीय वहां फंसे हुए हैं। आंदोलनकारियों ने नेताओं के घरों के साथ ही नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल समेत कई राजनीतिक दलों के दफ्तरों में भी आग लगा दी।
विरोध प्रदर्शनों के कारण भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया. भारत ने नेपाल सीमा से सटे इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है. केंद्रीय एजेंसियों ने बड़ा सुरक्षा अलर्ट जारी करते हुए भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. हालांकि नेपाल के पीएम केपी ओली ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. ये प्रदर्शन सरकार के उस फैसले के बाद शुरू हुए जिसमें 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स को स्थानीय पंजीकरण नियमों का पालन न करने के कारण ब्लॉक कर दिया गया था.पीएम मोदी ने भी इस हिंसा कि दुखद बताते हुए शांति की अपील की. नेपाल में हालात को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने काठमांडू जाने वाली उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं। इंडिगो ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि काठमांडू से आने और जाने वाली सभी उड़ानें 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक रद्द रहेंगी। एयरलाइंस ने काठमांडू एयरपोर्ट के बंद होने को इसकी वजह बताया है।
#NepalProtest #Nepalnews #Indianews #GenZProtest,







