खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क)  : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में दो दिवसीय जीएसटी परिषद की बैठक जारी हैं, इस बार जीएसटी परिषद की बैठक काफी अहम है। इस बैठक में जीएसटी परिषद के सदस्य आठ साल पुराने जीएसटी कर ढांचे में बड़े बदलावों पर चर्चा कर रहे हैं। परिषद्  सरकार ने जीएसटी की दरों में अब तक की सबसे बड़ी कटौती का प्रस्ताव रखा है। 15 अगस्त को पीएम मोदी ने लाल किले से लोगों को जीएसटी रिफॉर्म के जरिए कीमत कटौती का गिफ्ट देने का ऐलान किया हैं जीएसटी स्लैब में बड़े बदलाव के फैसलों के लिए जीएसटी काउंसिल की बैठक हो रही हैं.
जानकारों के अनुसार जीएसटी परिषद के सदस्य मौजूदा करों के चार स्लैब की बजाय 5% और 18% के दो स्लैब पर ही विचार करेंगे। वहीं 12% और 28% के स्लैब को खत्म किया जा सकता है। इसके अलावे, एक 40% का अतिरिक्त स्लैब भी लाने की तैयारी है। इसके तहत सिगरेट और महंगी कारों जैसी विलासितापूर्ण चीजों पर मोटा कर लगाने पर विचार किया जाना है। सरकार की योजना  है कि दैनिक उपयोग की सभी वस्तुओं को 5% की श्रेणी में लाया जाए, जो अभी 12% की श्रेणी में हैं। सरकार जीएलटी स्लैब में बदलाव कर लोगों को महंगे इलाज से भी राहत देने वाली है. दवाओं से लेकर मेडिकल इक्विपमेंट और हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस सस्ते हो सकती है.  कुल मिलाकर जीएसटी परिषद की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है और बैठक के बाद कर सुधार से उपभोक्ता वस्तुओं और दैनिक आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स में कटौती का एलान हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो देश में उपभोग को बढ़ावा मिलेगा।

#GST #Indianews #GSTCouncilMeet,