मुजफ्फरनगर जिले की अग्निवीर जीडी भर्ती प्रक्रिया पूरी, युवाओं में दिखा जोश
मुज़फ्फरनगर/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की अग्निवीर जीडी भर्ती प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई। मुजफ्फरनगर में यह सेना की पांचवीं और अग्निपथ योजना के तहत दूसरी भर्ती प्रक्रिया है। इस बार लगभग 17 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिन्होंने पहले लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की थी। पहले यह भर्ती चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में होती थी, जहां बारिश में कच्चे ट्रैक पर युवाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन नुमाइश मैदान में बने पक्के ट्रैक की वजह से इस बार बारिश कोई बाधा नहीं बन सकी और युवा पूरे जोश से दौड़ते नजर आए। मुजफ्फरनगर की चार तहसीलों क्षेत्रों के युवाओं ने दौड़ लगाई। भर्ती के लिए 945 युवाओं का पंजीकरण हुआ था. मंगलवार को सुबह से ही बारिश का मौसम था। इसी के चलते सेना के अधिकारियों ने सुबह बारिश शुरू होने से पहले दौड़ की प्रक्रिया को पूरा कर लिया। दौड़ के बाद युवाओं की शारीरिक जांच की गई। सफल अभ्यर्थियों का चयन मेडिकल के लिए किया गया।
भर्ती निदेशक कर्नल सत्यजीत बेबले (एआरओ मेरठ) ने बताया कि इस बार युवाओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए। पहली बार अभ्यर्थियों को पक्के 400 मीटर ट्रैक पर दौड़ कराई गई। इससे पहले बारिश में कीचड़ और फिसलन के कारण अभ्यर्थियों को दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं।
#UPNews #Muzaffarnagarnews #Army #Agniveer ,







