पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद और उसकी बहन साबिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी खालिद मलिक और उसकी बहन साबिया की मंगलवार को न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई। दोनों को जिला अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत और बढ़ा दी गई। मामले में एसआईटी जांच जारी है। टीम खालिद और साबिया से जुड़े साक्ष्यों को जुटाने में लगी है। एसआईटी अब इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि जब खालिद किसी परीक्षा की तैयारी ही नहीं कर रहा था और न ही उसके पास अपेक्षित योग्यता थी, तो नौ परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के पीछे उसकी क्या मंशा थी। इन तथ्यों के सामने आने से एसआईटी अपनी जांच का दायरा और बढ़ाएगी।
गौरतलब है कि 21 सितंबर 2025 को आयोजित UKSSSC स्नातक परीक्षा पेपर के कुछ पेज लीक हो गए थे. जिसके बाद से ही छात्रों में आक्रोश पैदा हो गया था. मामले में सरकार द्वारा सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में एकल सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था.
#Paperleakcase #UKSSSC #cmpushkarsinghdhami #pushkarsinghdhami #cmdhami #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







