दिल्ली/खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम भीषण धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास भीड़ भरे इलाके में कार में हुए जोरदार धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। धमाके से कई गाड़ियों में आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। धमाका इतना शक्तिशाली था कि चपेट में आए लोगों के शरीर के हिस्से काफी दूर तक जाकर गिरे। आस-पास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। दिल्ली धमाके को लेकर पुलिस के सूत्रों के मुताबिक i20 कार उमर चला रहा था. पार्किंग की सीसीटीवी में जो शख्स नजर आ रहा है वो उमर ही है, सूत्रों ने बताया कि फरीदाबाद मॉड्यूल सामने आने के बाद उमर को ये पता चल गया था कि एजेंसियां उसे तलाश रही हैं और इसलिए वो बच कर भाग रहा था. करीब 3 घंटे तक तो लाल किले के पास पार्किंग में रहा और 3 घंटे बाद बाहर निकला.  
दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के बाद पूरी राजधानी में अलर्ट है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों से खबर आई है कि दिल्ली के सभी ऐतिहासिक स्थल और बड़े बाजारों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को लाल किले के पास हुए विस्फोट में UAPA के तहत एक FIR दर्ज की और राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर छापेमारी की है. क्योंकि शुरुआती जाँच से पता चला है कि इसका संबंध फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से है. जांच एजेंसियां विस्फोट की जांच में जुटी हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल कर धमाका गया। इससे पहले फरीदाबाद से जांच एजेंसियों ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और करीब तीन क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था। जांच एजेंसियों को शक है कि दिल्ली विस्फोट के तार भी फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हैं।

वही दिल्ली धमाके को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान में कहा कि आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं, कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है. मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं और आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में था. हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी और इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जायेगा.

#PMModi #DelhiBlastNews #DelhiBlast #Delhinews #Indianews,