गुरु वन्दन-छात्र अभिनन्दन के साथ एकता दिवस सामूहिक वन्दे मातरम के संग मनाया
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : "गुरु वंदन छात्र अभिनंदन" एक कार्यक्रम है जो भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य गुरुओं (शिक्षकों) का सम्मान करना और मेधावी छात्रों को सम्मानित करना है, ताकि गुरु-शिष्य परंपरा और राष्ट्रीय संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके। इस कार्यक्रम में, शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है, और विद्यार्थियों को उनकी अकादमिक और पाठ्येतर उपलब्धियों के लिए सराहा जाता है। देहरादून ग्रेटर शाखा ने 2025 का पहला कार्यक्रम श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेस कोर्स में प्रातः असेम्बली समय मे मनाया। स्कूल कमेटी द्वारा चयनित 6 शिक्षक/शिक्षिकाएं को सम्मान पत्र एवँ स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया गया। छात्र अभिनन्दन के अंतर्गत भी विद्यालय द्वारा चयनित 2 छात्र एवँ 4 छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवँ मैडल देकर सम्मानित किया गया। सम्मनित होने वाले शिक्षक आर के नौटियाल, आशीष गोड़ियाल, सन्तोष चमोला, पूनम जोशी, शिवानी रतूड़ी एवँ एकता ध्यानी एवँ छात्राये गौरी गर्ग, मीनाक्षी राणा, वैदिही, कृतिका एवँ छात्र आदित्य भट्ट एवँ अनीष गुप्ता है।
अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं एवँ छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए शुभकामनाए दी एवँ विद्यालय को परिषद के संस्कार के अंतर्गत तीनो कार्यक्रम को विद्यालय में कराने के लिये धन्यवाद दिया। प्रधानाचार्य प्रतिभा अत्री ने परिषद को धन्यवाद देते हुए परिषद के संस्कार कार्यक्रमो की आवश्यकता पर बल दिया।
अन्त कृष्ण कुमार अरोड़ा संस्कार प्रमुख ने एकता दिवस के अवसर पर लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए एकता हेतु सामूहिक वन्देमातरम गायन कराया। कार्यक्रम में संगठन सचिव शैलेंद्र गुप्ता, तनुश्री गुप्ता के साथ विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया।
#Dehradunnews #Uttarakhandnews,







