आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़,कई श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भक्ति का दिन श्रद्धालुओं के लिए एक भयानक हादसे में बदल गया, जहां मची भगदड़ में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा, कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। आंध्र प्रदेश के सीएमओ ने अपने बयान में बताया कि यह घटना उस समय हुई जब एकादशी के अवसर पर मंदिर में भारी भीड़ जमा थी। मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार के पास अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। हादसे के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर है।
#SrikakulamStampede #indianews,







