देहरादून, खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : उत्तराखंड के देहरादून और नैनीताल स्थित राजभवन अब लोक भवन के नाम से जाने जाएंगे। पिछले कुछ दिनों से इस बदलाव की कवायद चल रही थी।  देहरादून और नैनीताल में मौजूद 'राजभवन' को अब 'लोक भवन' के नाम से जाना जाएगा. दरअसल, 25 नवंबर 2025 को जारी गृह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र संख्या के तहत और उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह की स्वीकृति के बाद देहरादून और नैनीताल स्थित राजभवन का नाम आधिकारिक रूप से लोक भवन कर दिया गया है. अब राजभवन उत्तराखंड को अब से लोकभवन उत्तराखंड कहा जाएगा. राज्यपाल सचिव रविनाथ रमन की ओर से अधिसूचना जारी किया गया है. सरकार के निर्देशों के मुताबिक लोकभवन नाम यह दर्शाता है कि शासन के हर हिस्से में कर्तव्य और जनसेवा की भावना को शामिल किया जा रहा है. यह परिवर्तन केवल नामों तक सीमित नहीं, बल्कि लोकतंत्र की उस सोच को प्रतिबिंबित करता है जो जनता के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

#LokBhavan #Nainital #Uttarakhand #Dehradunnews #Uttarakhandnews,