(स्पोर्ट्स डेस्क): किंग कोहली ने अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने करियर का 52वां शतक जड़कर फिर अपनी अहमियत और दबदबे को साबित कर दिया हैं .  भारत ने साउथ अफ्रीका को रांची में खेले गए पहले वनडे में 17 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने अंत तक लड़ाई लड़ी लेकिन 17 रनों से मुकाबला हार गए. प्रोटियाज ने 49.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 349 रन बनाए. इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन वह इस लय को बरकरार नहीं रख सके और विकेट के पीछे डि कॉक को कैच थमा बैठे। इसके बाद रोहित ने कोहली के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और दोनों बल्लेबाजों के बीच 109 गेंदों पर 136 रनों की साझेदारी हुई। रोहित अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन मार्को यानसेन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। इस तरह रोहित और कोहली के बीच यह साझेदारी टूट गई। रोहित 51 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने 43 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 60वां पचासा पूरा किया। रोहित के बाद कोहली को नंबर-6 पर आए कप्तान केएल राहुल का साथ मिला। दोनों के बीच 70 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। कोहली 120 गेंदों में 11 चौके और सात छक्के की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, राहुल ने 56 गेंदों में 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जडेजा 32 रन बनाने में कामयाब हुए। भारत ने इस मैच में 349 रन बनाए।
इस मुकाबले में किंग कोहली ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने अपने वनडे करियर का 52वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 83वां शतक 102 गेंदों में पूरा किया। इसी के साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी प्रारूप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने टेस्ट में 51 शतक लगाए थे, लेकिन अब कोहली उनसे आगे निकल गए हैं।  यह इस साल कोहली का वनडे प्रारूप में दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे। कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 120 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्के की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुए। 

रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी अब भारत की ओर से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच एक साथ खेलने वाली जोड़ी बन गई। दोनों का साथ में यह 392वां मुकाबला था। दुनिया में अगर सबसे सफल जोड़ियों को देखें, तो इसमें शीर्ष पर श्रीलंका के महान खिलाड़ी महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने एक साथ 550 मैच खेले थे। भारतीय जोड़ियों में रोहित–विराट के बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी है, जिन्होंने कुल 391 मैच साथ-साथ खेले थे।

#TeamIndia #INDvSA #IDFCFIRSTBank #imVkohli #ViratKohli ,