बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए बंपर जीत की ओर, महागठबंधन का सूफड़ा साफ !
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए की ऐतिहासिक जीत होती दिख रही है. बिहार में एक बार फिर पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी पर जनता ने भरोसा जताया है। रुझानों में एनडीए गठबंधन 200 सीटों पर आगे है। वहीं महागठबंधन 30 सीटों पर आगे चल रहा है। बीजेपी ने 95 सीटों पर बढ़त बना ली है. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बीजेपी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इससे पहले 2010 में बीजेपी ने 91 सीटें जीती थीं. बिहार में 243 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज यानी 14 नवंबर को चल रही है। चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वहीं RJD के नेतृत्व वाले महागठबंधन की राह मुश्किल ही लग रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी शाम 6 बजे भाजपा मुख्यालय जाएंगे और वहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे पूरी तरह से BJP के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बढ़त बरकरार रहने पर बीजेपी समर्थक जश्न मना रहे हैं.
#ElectionResult #BiharElectionResults2025 #BiharElection #Indianews,







