सीएम धामी ने बिहार में एनडीए की बड़ी जीत पर जताई खुशी, कहा डबल इंजन सरकार पर विश्वास की सशक्त मुहर
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड एवं ऐतिहासिक जीत की खुशी में भाजपा कार्यालय देहरादून में आयोजित विजय उत्सव में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बिहार चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत का जश्न मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चुनाव का नतीजा बताता है कि बिहार की जनता ने विपक्ष को पूरी तरह बाहर कर दिया है। साथ ही झूठ, भ्रम और नकारात्मक राजनीति को भी सिरे से नकारा है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बिहार में मिली यह ऐतिहासिक जीत वहाँ की विकासप्रिय जनता द्वारा डबल इंजन सरकार पर जताए गए विश्वास की सशक्त मुहर है। उन्होंने कहा की बिहार की जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि विकास आधारित राजनीति ही उसकी पहली पसंद है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में उत्तराखंड समेत अन्य सभी प्रदेशों में जहां भी चुनाव होने हैं, वहां की जनता भी कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में गत वर्षों में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, अवसंरचना, सुशासन और सामाजिक उत्थान जैसे कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है।
#BiharElection2025 #cmpushkarsinghdhami #pushkarsinghdhami #cmdhami #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







