लोकतंत्र पर हमला करने वालों को धूल चटाई- पीएम मोदी
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे शुक्रवार को चुनाव आयोग ने जारी कर दिए। इस बार भी सत्ता पर काबिज एनडीए ने शानदार जीत दर्ज की है। गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगी जदयू दूसरे नंबर पर रही।
- भारतीय जनता पार्टी- 89
- जनता दल (यूनाइटेड)- 85
- राष्ट्रीय जनता दल- 25
- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)– 19
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस– 6
- एआईएमआईएम– 5
- हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.)– 5
- राष्ट्रीय लोक मोर्चा– 4
- सीपीआई (एमएल) (लिबरेशन)– 2
- इंडियन इंक्लूसिव पार्टी– 1
- सीपीआई (एम)– 1
- बीएसपी– 1
भाजपा मुख्यालय पर अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार वो धरती है, जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया है। आज उसी धरती ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटाई है। बिहार ने फिर दिखाया है, 'झूठ हारता है - जनविश्वास जीतता है'। बिहार ने डंके की चोट पर कह दिया है, जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार वो धरती है, जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया है। आज उसी धरती ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटाई है। बिहार ने फिर दिखाया है, 'झूठ हारता है - जनविश्वास जीतता है'। बिहार ने डंके की चोट पर कह दिया है, जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार के चुनाव ने एक और बात सिद्ध की है। अब देश का मतदाता, खासतौर पर हमारा युवा मतदाता, 'मतदाता सूची के शुद्धिकरण को बहुत गंभीरता से लेता है। बिहार के युवा ने भी मतदाता सूची के शुद्धिकरण (एसआईआर) का जबरदस्त तरीके से समर्थन किया है। अब हर दल का दायित्व बनता है कि वे पोलिंग बूथ पर अपनी-अपनी पार्टियों को सक्रिय करें और मतदाता सूची के शुद्धिकरण के काम में उत्साह के साथ जुड़ें और शत प्रतिशत योगदान दें, ताकि बाकी जगहों पर भी मतदाता सूची का पूरी तरह शुद्धिकरण हो सके।
#biharelection #biharresult #indianews #BiharElection2025,







