हिंदू हृदय सम्राट ब्रह्मलीन बालासाहेब ठाकरे को विनम्र श्रद्धांजलि
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : प्रखर राष्ट्रवादी नेता और अद्वितीय वक्ता, हिन्दू हृदय सम्राट, बाला साहेब ठाकरे जी की पुण्यतिथि है। 17 नवंबर 2012 को मुंबई में उनका निधन हो गया था। एक समय था जब महाराष्ट्र की राजनीति में बाल ठाकरे की तूती बोलती थी। सीएम पद पर कोई भी बैठा हो लेकिन बाल ठाकरे अपना वर्चस्व हमेशा कायम रखते थे। इसी अवसर पर आज माननीय बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि के अवसर पर शिवसेना देहरादून जिला अध्यक्ष रवि गैरोला और उनके कार्यकर्ता पदाधिकारी ने मिलकर राष्ट्रीय परमात्मिक जूनियर हाई स्कूल उमेदपुर सरकारी स्कूलों में टौफिया , चॉकलेट, बिस्कुट और चिप्स बांटे और माननीय बाला साहब ठाकरे के विचारों को बच्चों को बताया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रवि गैरोला ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने हिंदू समाज के स्वाभिमान और आम जनता की आवाज़ को नई शक्ति दी थीं आज उनके स्मृतिदिन पर में उनको नमन करता हूँ, उन्होंने कहा की हम सब मिलकर बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को पूरे उत्तराखंड में रखेंगे। जिला अध्यक्ष रवि गैरोला ने कहा कि राष्ट्रहित, समाज सेवा और मजबूत विचारधारा का उनका जीवन-पथ आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

इस अवसर पर उनके साथ उनके सहयोगी लोकेंद्र पांडे सचिन, आजाद गैरोला, आयूष गैरौल, विधि गैरोला, रितु सकलानी, सुमन गैरोला सहसपुर (विधानसभा उपाध्यक्ष), अमन कुमार आदि मौजूद रहे।

#shivsena #BalasahebThackeray #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







