मुज़फ्फरनगर/खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क): पश्चिमी यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में स्थित ऐतिहासिक सोरम गांव में रविवार (16 नवंबर)से 15 सालों के बाद तीन दिवसीय सर्वजातीय सर्वखाप महासम्मेलन की शुरुआत की गई. यह महासम्मेलन 16, 17 और 18 नवंबर तक चलेगा. जिसमें राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित अन्य कई राज्यों से खाप चौधरी और खाप से जुड़े लोग हिस्सा लें रहे हैं . बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत और सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान ने कहा कि सर्वजातीय सर्वखाप महासम्मेलन ऐतिहासिक होगी। महासम्मेलन में बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देना, नशे से दूर रहना, दहेज ना लेना, भ्रूण हत्या और ब्रह्म भोज जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा, इस दौरान सामाजिक सुधार के मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा. जिसके बाद सर्वखाप चौधरी अपना फ़ैसला सुनाएंगे. 
बताया जा रहा है कि आजादी के बाद से यह सातवां महासम्मेलन आयोजित हो रहा है, जिसमें सर्वजातीय सर्वाखाप के लोग बड़ी संख्या में हिस्सा लें रहे हैं . सभी लोगों के ठहरने और खाने के लिए भी गांव में जगह-जगह बंदोबस्त किए गए हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जानकारी देते हुए बताया कि मुद्दे तो जो खाप चौधरी हैं वे रखेंगे. समाज में कुरीतियां फैल जाती हैं तो समय-समय उन पर कंट्रोल करना पड़ता है और जब कोई सामूहिक निर्णय होता है तो उसका फैसला ठीक रहता है. यही कि बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दो, नशे से दूर रहो, दहेज लेना बंद करो, देने वाला तो तैयार बैठा है. मुझे देना ना पड़े लेकिन लेने वाले को बंद करना पड़ेगा कि मुझे दहेज नहीं लेना. लड़की वालों को सहुलियत हो जाएगी. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने आगे बताया कि कार्यक्रम तो ऐसे ही चलता रहेगा. पूरे गांव में रुकने की व्यवस्था है. पूरी तैयारी कर रखी है. लोग यहां आते रहें और अपनी बातचीत करते रहेंगे. जो सम्मानित लोग हैं वह यहां पर आएंगे और अपनी बात रखेंगे. जनपद के अलावा हरियाणा के गायक रागिनी का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। खाप चौधरियों व अन्य अतिथियों के रुकने के लिए महापंचायत स्थल के पास वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में व्यवस्था की गई है। खाप का प्रयास 36 बिरादरियों को एक मंच पर लाने का है। समाज को जातियों में टूटने से बचाना होगा। 

#muzaffarnagar #muzaffarnagarnews #rakeshtikait #nareshtikait #sarvkhapmahapanchayat #shorampanchayatLive,