रुद्रपुर/देहरादून, खबर न्यू  इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में रविवार 7 दिसंबर को ग्रीन चिल्ली रेस्टोरेंट नियर जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर में शिव सेना उत्तराखंड की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के प्रदेश प्रमुख कुलभूषण राणा मुख्य रुप से उपस्थित रहे और जिसका संचालन जिला सचिव सुरेश टम्टा  ने किया ।


 बैठक  में प्रदेश प्रमुख कुलभूषण राणा ने पूरन चंद भट्ट को कुमाऊं मंडल के कुमाऊं मंडल प्रमुख और नरेश कुमार को उधम सिंह नगर के जिला प्रमुख नियुक्त किए गए और वीरेंद्र कुमार को जिला उप प्रमुख उधम सिंह नगर ओर मोहन चंद्र को हल्दूचूड़ नगर के नगर कार्यकारिणी सदस्य के पद पर नियुक्त करके ज़िम्मेवारी सौंपी गई,  और उनसे आशा की गई कि ये अपने पद की गरिमा को समझ कर तन मन धन से शिवसेना में कार्य करेंगे और कुमाऊं मंडल में शिवसेना का पताका फेरा देंगे और इनके साथ साथ दर्जनों शिव सैनिकों को भी शिवा सेना में सदस्ता कराई गयी ।


प्रदेश प्रमुख कुलभूषण राणा ने बताया कि शिवसेना उत्तराखंड में ब्रह्मलीन बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों पर ओर उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे साहब और श्रीकांत शिंदे साहब और राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल साहब के आशीर्वाद से निरंतर बढ़ रही है और आगे उन्होंने बोला कि हम सब हिन्दुओं को जाति में ना बटकर एकजुट होकर कार्य करने चाहिए हमारी शिव सेना में जाति पर मोर्चे नहीं होते हमारे यहां पर कार्यों के हिसाब से विभाग होते हैं शिव सेना उत्तराखंड में जल्दी ही  तीसरे विकल्प के रूप में आगे आएगी हम जल्दी ही उत्तराखंड में सभी जिलों पर नियुक्ति करेंगे और शिव सेना का बूथ स्तर तक विस्तार करेंगे .


बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश उपप्रमुख सौरभ नेगी, प्रदेश आईटी सेल सचिव सूरज सिंह रावत, प्रदेश सचिव आचार्य नन्द किशोर मिश्रा, प्रदेश मीडिया सचिव निखिल पाल ,मोहन, नरेंद्र यादव ,सुरेश चंद, शिवम, सुभाष, नरेश, मुन्नी, पायल, पलक, भगवान दास ,चंद्रबाबू ,भागवत, मानसिंह, सतीश, संजीव , अंकित,राजीव नेगी, सुभाष भट्ट, संजय, विक्की, सानू कुमार अवनीश राणा, रुद्र प्रताप, शिवांश, सूरज, अनिकेत आदि उपस्थित रहे।

#shivsena #Dehradunnews #Uttarakhandnews,