सरदार जसबीर सिंह पुनः वर्ष 2026 के अध्यक्ष चयनित -दून सिख वेलफर सोसायटी
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : वर्ष 2025 की आयोजित अन्तिम कार्यकारिणी सभा दून क्लब मे संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह चावला ने सूचित किया है कि सलाहकार समिति की 23 नवम्बर की मीटिंग में वर्तमान अध्यक्ष एवँ उनकी टीम के अभाव ग्रस्त समाज के लिये उत्कृष्ट सेवा कार्यों को देखते हुए सरदार जसबीर सिंह को वर्ष 2026 के लिये अध्यक्ष मनोनीत किया है। उनके साथ ही वर्तमान महासचिव कृष्ण कुमार अरोड़ा एवँ कोषाध्यक्ष सरदार त्रिलोचन सिंह को लगातार चतुर्थ वर्ष पुनः सर्वसम्मति से नियुक्ति किया गया।
महासचिव कृष्ण कुमार अरोड़ा ने अवगत कराया कि सोसायटी 45 सफल वर्ष पूर्ण करके 46वे वर्ष में प्रवेश कर रही है। समाज सेवा के 45 वर्ष बिना प्रबुद्ध वर्ग के सहयोग से एवँ सरदार चावला जी कुशल नेतृव के पूर्ण नही हो सकते अतः सोसायटी सबका आभार प्रकट करती है।
सोसायटी अपना 46वां स्थापना दिवस रविवार 14 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे गुरु नानक निवास, सुभाष रोड में आयोजित कर रही है। स्थापना दिवस पर हर वर्ष के लिये आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये सहायतार्थ कोई सेवा करती है। इस वर्ष 6 स्कूलों की मांग पर बालक-बालिकाओं के लिये 300 से ज्यादा स्कूल यूनिफॉर्म के स्वेटर वितरित कर रही हैं।
#Dehradunnews #Uttarakhandnews,







