विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी जारी, भारतीय नागरिक तुरंत छोड़ें तेहरान
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): भारत सरकार ने ईरान में जारी हिंसा और आंदोलन के बीच अपने नागरिकों को लिए एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि ईरान में रह रहे छात्र, श्रद्धालु, कारोबारी और टूरिस्ट से अपील है कि वो ईरान से तुरंत निकल जाएं और अगले आदेश तक तेहरान की यात्रा से बचें. भारत सरकार ने ईरान में बदलती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी है। इस सलाह में ईरान में मौजूद छात्र, तीर्थयात्री, कारोबारी और पर्यटक सभी शामिल हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय की पिछले 10 दिनों में ईरान को लेकर यह दूरी एडवाइजरी है.
विदेश मंत्रालय ने कहा, 'ईरान में मौजूद भारतीय नागरिक सावधानी बरतें और विरोध प्रदर्शनों या रैलियों वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. ईरान में भारतीय दूतावास के संपर्क में बने रहें और किसी भी घटनाक्रम के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखें.' भारतीय नागरिकों को कमर्शियल फ्लाइट से लेकर वहां मौजूद किसी भी ट्रांसपोर्ट के जरिए ईरान छोड़ने की सलाह दी गई है. विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की सहायता या जानकारी के लिए भारतीय नागरिक तेहरान स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि जरूरत पड़ने पर भारतीय नागरिकों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
विदेश मंत्रालय ने ईरान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने यात्रा और इमिग्रेशन दस्तावेज, जिनमें पासपोर्ट और ID शामिल हैं, अपने पास तैयार रखें. ईरान में भारतीय दूतावास ने आपातकालीन संपर्क हेल्पलाइन नंबर +989128109115; +989128109109; +989128109102; +989932179359 और ईमेल cons.tehrana mea.gov.in जारी किया है.
#IranProtest #Iran #indianews #MEA,






