मुज़फ्फरनगर,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)। खतौली विधानसभा से भाजपा विधायक विक्रम सैनी के परिवार से संबंध रखने वाले कवाल निवासी भास्कर सैनी, नवदीप सैनी व अंशुमान सोमवार की रात्रि को कस्बा जानसठ में लगा मेला देखने के लिए पहुंचे। रात्रि करीब 10.30 बजे मेला गेट पर खड़े दो सिपाही हेमंत भाटी व करण सिंह काकरान ने किसी बात को लेकर गांव कवाल निवासी अंशुमान, भास्कर सैनी व नवदीप सैनी को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं दोनों सिपाहियों ने तीनों युवकों का मोबाइल भी छीन लिया और वहां से फरार हो गए, जिसको लेकर मेले में हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा होने पर मेले में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट की खबर मिलने पर विधायक का पुत्र प्रभात सैनी कुछ ग्रामीणों को साथ लेकर कोतवाली में पहुंचा। ग्रामीणों ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। कोतवाली में हंगामा होने की सूचना पर सीओ मौके पर पहुंचे। सीओ ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को बामुश्किल शांत किया।