बिहार में जारी सियासी संकट के बीच नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): बिहार में भाजपा और जदयू का गठबंधन टूट गया है। बिहार में जारी सियासी संकट के बीच नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने मंगलवार शाम राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा. अब लगभग तय माना जा रहा है कि वे राजद के साथ मिलकर राज्य में फिर जेडीयू-राजद की सरकार बनाएंगे. बिहार के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद जदयू नेता नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सांसद और विधायक आम सहमति पर हैं कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए. सुबह जेडीयू विधायकों और सांसदों की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद आरजेडी-कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर उनके फिर से सरकार बनाने के कयास पुख्ता हो गए थे. बिहार में सत्ता में सहयोगी रहे जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच का तनाव चरम पर पहुंच गया था. नीतीश कुमार का मानना था कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह लगातार जेडीयू को विभाजित करने के लिए काम कर रहे हैं.







