Bigg Boss 16 Winner: एमसी स्टेन ‘बिग बॉस’ सीजन 16 के विजेता घोषित
(बॉलीवुड डेस्क)। रैपर एमसी स्टेन को ‘बिग बॉस’ सीजन 16 का विजेता घोषित किया गया, .एमसी स्टेन इस सीजन के विनर बन गए हैं. सभी कंटेस्टेंट में उन्हें सबसे ज्यादा वोट मिले और इसी के साथ वो बिग बॉस 16 की ट्रॉफी हासिल करने में सफल हुए। उन्होंने घर के अंदर 130 से अधिक दिनों की लड़ाई, स्टेन ने ट्रॉफी के प्रबल दावेदार के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी। उन्होंने ग्रैंड फिनाले में शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम और शालिन भनोट को हराया। शो के होस्ट सलमान खान ने रैपर एमसी स्टैन को इस सीजन का विजेता घोषित किया, जबकि शिव ठाकरे रनर अप रहे। अंतिम मुकाबला बेहद रोमांचक था और नतीजा उलटफेर वाला। एमसी स्टैन को ट्रॉफी के साथ 31 लाख रुपये प्राइज मनी दी गयी।
#Bigg boss 16 Grand Finale, #Bigg Boss 16 Winner MC Stan,#MC Stan ,







