खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग 21 हादसे का शिकार हो गया है. अधिकारियों के अनुसार, विमान के पायलट सुरक्षित हैं लेकिन हादसे में कम से कम दो ग्रामीणों की मौत हो गई। हनुमानगढ़ की जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने बताया क‍ि भारतीय वायुसेना का मिग 21 विमान डबली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि पायलट सुरक्षित हैं। गनीमत रही कि दुर्घटना में विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. लेकिन इस क्रैश में 2 ग्रामीणों की मौत हो गई है. वे प्लेन क्रैश की चपेट में आ गए. एसपी सुधीर ने बताया कि मिग 21 एक घर पर गिरा. फाइटर जेट क्रैश में 2 लोगों की मौत हो गई है और 1 घायल है. घायल को अस्पताल ले जाया गया है. उसका उचित इलाज किया जा रहा है. सोमवार की सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी. पायलट ने पैराशूट की मदद से विमान से कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि, एयरक्राफ्ट एक मकान पर जा गिरा, जिसके कारण दो महिलाओं की मौत हो गई. फिलहाल एयरफोर्स की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है. 

#IAF, #MIG21CrashInRajasthan, #IAFMig-21Crash, #FighterJetCrash, #Hanumangarh,