'आदिपुरुष' अपने खराब डायलॉग्स और वीएफएक्स की वजह से विरोध का कर रही सामना
(बॉलीवुड डेस्क): फिल्म 'आदिपुरुष' अपने खराब डायलॉग्स और वीएफएक्स की वजह से काफी विरोधों का सामना कर रही है. इस फिल्म के किसी भी एक रोल को दर्शकों ने नहीं सराहा और इसके डायलॉग्स भी बहुत विवादित हैं। कभी वीएफएक्स कभी स्टारकास्ट के ड्रेसिंग सेंस पर जमकर सवाल उठाए रहे हैं। रिलीज के बाद से तो फिल्म बुरी तरह से विवादों में फंस चुकी है बता दें कि आदिपुरुष में कुछ किरदारों के डायलॉग्स पर लोग आपत्ति जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म के मेकर्स ने संवादों को बदलने का आश्वासन दिया है। जिससे फिल्म का मूल सार बना रहे और अगले कुछ दिनों में सिनेमाघरों में भी ऐसा ही दिखाई देगा। साथ ही आदिपुरुष को बैन करने की मांग भी जारी है। जिसमें न तो श्रीराम के रूप में प्रभास पसंद आ रहे हैं और न ही देवदत्त नागे को हनुमान जी के किरदार में पसंद किया गया। इस फिल्म के किसी भी एक रोल को दर्शकों ने नहीं सराहा और इसके डायलॉग्स भी बहुत विवादित हैं।
#Manoj Muntashir, #Adipurush,#Adipurush Controversy,







