मेरठ,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांवड़ यात्रा 2023 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर बेहद गंभीर है, जुलाई में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को देखते हुए अब सरकार एक्टिव मोड में आ गयी है.। इसी को लेकर सोमवार को मेरठ मे प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार ने कांवड़ यात्रा 2023 की तैयारियों की समीक्षा समन्वय बैठक की, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कांवड़ यात्रा का पूरा रोडमैप परखा। तय किया गया कि यात्रा में 12 फीट से ऊंची कांवड़ पर रोक रहेगी। जुलाई में शुरू होने वाली यात्रा के दौरान 12 फीट ऊंचे कांवड़, त्रिशूल, भाला और ऐसे किसी भी तरह का सामान रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसको लेकर पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कांवड़ यात्रा को सुरक्षित संपन्न कराने को लेकर इस बार कड़े निर्णय लिए गए हैं। कांवड़ यात्रा में पहचान पत्र अनिवार्य होगा। डीजे प्रतिबंधित नहीं रहेगा, बल्कि पुलिस इसे नियंत्रित करेगी। बैठक के दौरान यूपी के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली के अधिकारी शामिल हुए। वहीं, आसपास के जिलों के एसपी और डीएम भी मौजूद रहे। बैठक में कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। प्रमुख सचिव गृह ने कहा कि कांवड़ यात्रा की दृष्टि से पश्चिम उप्र को पांच परिक्षेत्रों में बांटा गया है। मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर व बागपत पहला जोन होगा। गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर दूसरा, सहारनपुर मंडल तीसरा, बरेली चौथा व आगरा पांचवां जोन होगा। कांवड़ यात्रा पर नजर रखने के लिए हेलीकाप्टर व 81 ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की जाएगी, आगामी कांवड़ यात्रा चार जुलाई से प्रारंभ होगी।

#Kanwar Yatra 2023,#Kanwar Yatra ,#Up News,#Meerut News,#cm yogi ,