पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो में आम जनता के साथ किया सफर, देखें तस्वीरें
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): आज दिल्ली यूनिवर्सिटी का शताब्दी समारोह है. पीएम मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए मेट्रो से सफर किया. पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो में आम लोगों के साथ बैठे और यात्रियों से बातचीत भी की. दरअसल पीएम मोदी को दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के एक समारोह में शामिल होना था. प्रधानमंत्री ने अपने काफिले को ना चुनते हुए दिल्ली मेट्रो से जाने का फैसला किया.

पीएम मोदी ने पहले मेट्रो के वन कार्ड के जरिए एंट्री की और फिर ट्रेन में बैठकर सफर किया. पीएम मोदी का पहले सड़क के रास्ते दिल्ली यूनिवर्सिटी जाने का प्लान था. आखिरी मौके पर प्लान पर प्लान बदल दिया गया.

मेट्रो से सफर के दौरान उनके साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. पीएम मोदी ने इन स्टूडेंट्स से बातचीत भी की. वहीं, मेट्रो यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा गया. ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी मेट्रो से सवारी की हो. इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं जहां पीएम मोदी ने मेट्रो से यात्रा की है.

#PM Modi DU Visit, #pm modi #pm modi delhi metro ride #delhi university,







