जीएमएस मंडल कैंट विधानसभा के वार्ड 35 श्री देव सुमन नगर में हुआ बैठक का आयोजन
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): वार्ड 35 श्री देव सुमन नगर स्थित श्रीराम मंदिर दीपलोक कालोनी में जीएमएस मंडल कैंट विधानसभा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में कैंट विधायक सविता कपूर एवं मुख्य वक्ता सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल महानगर अध्यक्ष भाजपा द्वारा बूथ सत्यापन एवं पन्ना प्रमुख सत्यापन के कार्यो पर अपने विचार हम सब के मध्य रखे एवं आगामी कार्यक्रमो के विषय पर चर्चा की गई।

बैठक में बबिता सहरोत्रा मंडल प्रभारी, सुमित पांडेय मंडल अध्यक्ष, राजेश बडोनी महानगर कार्यकारिणी सदस्य, महामंत्री शेखर नौटियाल जी, विजय गुप्ता जी, पार्षद मीनाक्षी मौर्य , महेंद्र कौर कुकरेजा , संविदा गुरुंग , संजय सिंघल वं सुरेंद्र कुकरेजा , मोंटू ,शक्तिकेन्द्र सयोजक आदि उपस्थित रहे।

#dehradunnews,#uttarakhandnews ,







