इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने की वनडे क्रिकेट में वापसी
(स्पोर्ट्स डेस्क): पिछले साल वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में वापसी की है. इंग्लैंड ने स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी है. स्टोक्स ने आखिरी वनडे मैच जुलाई 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. बेन स्टोक्स ने अपने दम पर इंग्लैंड को वनडे वर्ल्ड कप 2019 का खिताब दिलाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने 84 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद जुलाई 2022 में उन्होंने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। लेकिन वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए वह रिटायरमेंट से वापस आ गए हैं। उन्होंने करीब एक साल बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापस लिया है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस साल सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद विश्व कप 2023 का भी आयोजन होना है. स्टोक्स ने अभी तक 105 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 3 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ-साथ 2924 रन बनाए हैं. स्टोक्स ने 74 विकेट झटके हैं. उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.
#Ben Stokes,#Cricket News,ICC,#Ben Stokes Reverses ODI Retirement,#ENG vs NZ,







