लखनऊ,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान रविवार को जिले के थाना सराय लखांशी क्षेत्र के अदरी गांव के पास प्रचार कर रहे थे उसी समय उनके ऊपर पर स्याही फेंकने की घटना सामने आयी हैं . दारा सिंह चौहान के कार से उतरने पर कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे, तभी बीच से किसी ने उन पर स्याही फेंक दी. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बीच स्याही फेंकने वाला मौका पाकर फरार हो गया। घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दारा हाल ही में सपा का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। घोसी सीट पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव पर भाजपा ने दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार घोषित किया है। स्याही फेंके जाने पर दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि घोसी उपचुनाव में सभी के सारे समीकरण ध्वस्त हो चुके हैं. हमें हर धर्म का व्यापक समर्थन मिल रहा है. भारी मतों से बीजेपी जीतने जा रही है. इसी बात से हताश और निराश होकर विरोधी इस तरह का काम कर रहा है. इससे लोगों में बहुत गुस्सा है, ये साजिश है लेकिन घोसी की जनता 5 सितंबर को इसका जवाब कमल का बटन दबाकर देगी.

#Ghosi Bypoll 2023,#UP News,#Ghosi By-Election 2023,#Mau,#Dara Singh Chauhan,#BJP,